पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने की PM मोदी की तारीफ

बाराबंकी : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का गठन होने के बाद भ्रष्टाचार में कमी आ गई है। उन्होंने असहिष्णुता को लेकर कहा कि देश में असहिष्णुता का माहौल नहीं है।

उल्लेखनीय है कि बेनी प्रसाद वर्मा ने कांग्रेस छोड़ दी है लेकिन इस मामले में उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वे किसी दल में नहीं जा रहे हैं और न ही किसी पार्टी से उनका संपर्क हुआ है। उनका कहना था कि फिलहाल पार्टी बदलने का दौर नहीं है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से पाकिस्तान का एकाएक दौरा किया यह अच्छी बात है। वे भारत और पाकिस्तान के संबंधों को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं यह बढि़या बात है। पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनीप्रसाद वर्मा के इस तरह के बयानों से यह साफ हो रहा है कि वे भाजपा की सराहना करने में लगे हुए हैं। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं। 

Related News