एडमिशन घोटाले की जाँच कर रहा पत्रकार लापता

अलीपुरद्वार : घोटाले की जाँच कर रहा रिपोर्टर लापता,कॉलेज घोटाले की जाँच कर रहा उत्तर बंग्गा संवाद अलीपुरद्वार का एक पत्रकार रविवार के दिन से लापता है. पत्रकार का नाम चयन सरकार है. वह कॉलेज में हुए एडमिशन गड़बड़ियों की जाँच कर रहा था. 28 जुलाई उत्तर बग्गा संवाद में इस बारे में खबर भी छपी थी जिसमे की एडमिशन में चल रही गड़बड़ियों का मामला सामने आया था. पत्रकार ने अपनी रिपोर्ट में अलीपुरद्वार कॉलेजों द्वारा छात्रों से ग्रेजुएशन कोर्स में एडमीशन्स के लिए पैसे के लेनदेन के बारे में बताया था, जिसको लेकर जिले की छात्र यूनियन ने जिला मजिस्ट्रेट को याचिका भी दायर की थी. 28 जुलाई को खबर के छपने के बाद सरकार ने FIR दर्ज कराई थी कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. उन्होंने इस मामले में 8 लोगों के नाम लिए थे जिन्हें एक अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया था और 2 अगस्त को रात 10 बजे अलीपुरद्वार के सलसलाबाड़ी रेल्वे स्टेशन के पास चयन की मोटरसाइकल मिली, वहीं पास में सरकार की नोटबुक, स्कूटर और पर्स भी मिले हैं. रिपोर्टर का फोन बंद बताया जा रहा है.

अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी प्रेस क्लब के सदस्यों में कड़ा गुस्सा देखा जा रहा है. उन्होंने एडमिशन के गोरखधंधों में शामिल लोगो पर चयन के अगवाह करने का आरोप लगाया है और जाँच की मांग की है. मामला संगीन में आने के बाद बंगाल सरकार ने जाँच सीबीआई के हवाले कर दी है.

Related News