गाय का घी खाने से होता है बहुत फायदा

आज का हमारा युवा-वर्ग हमारे ऋषियों-मुनियों द्वारा बताई गई ज्ञान और उपयोगिता से बहुत दूर होता गया है लेकिन आज भी बड़े-बड़े वैज्ञानिक उन्ही चीजो की खोज आज करके भी उसी प्रमाणिकता को प्राप्त करते है जो हमारे पूर्वजो ने की थी. तो आइए जाने गाय का घी खाने से क्या क्या फायदा होता है

1. गाय के घी से बल और वीर्य बढ़ता है और शारीरिक व मानसिक ताकत में भी इजाफा होता है.

2. गाय का घी नाक में डालने से कोमा से बहार निकल कर चेतना वापस लोट आती है.

3. गाय का घी नाक में डालने से पागलपन दूर होता है.

4. गाय का घी नाक में डालने से एलर्जी खत्म हो जाती है.

5. आयुर्वेद विशेषज्ञो के अनुसार अनिद्रा का रोगी शाम को दोनों नथुनो में गाय के घी की दो – दो बूंद डाले और रात को नाभि और पैर के तलुओ में गौघृत लगाकर लेट जाय तो उसे प्रगाढ़ निद्रा आ जायेगी.

6. नाक में घी डालने से नाक की खुश्की दूर होती है और दिमाग तारो ताजा हो जाता है.

7. गाय का घी नाक में डालने से लकवा का रोग में भी उपचार होता है.

Related News