मूंगा पहनने के फायदे

मूंगा एक बहुत सूंदर पत्थर होता है .इसकी गिनती नवरत्नों में से एक में की जाती है .मूंगा साहस  बढ़ाने वाला पत्थर होता है .पर बिना सही जानकारी के मूंगा पहनना मुश्किलें पैदा कर सकता है .

मूंगा पहनने से होने वाले लाभ -

1- यदि आपके मंगल की दृष्टि सूर्य पर पड़ रही हो तो मूंगा पहनना अच्छा होता है .  2- मंगल अगर प्रथम भाव में हो तो भी इसे पहनना अच्छा होता है . 3- चौथे भाव में मंगल जीवनसाथी के स्वाभाव को खराब करता है ,ऐसे में मूगा पहनने से जीवनसाथी का स्वास्थ्य अच्छा रहता है . 4- कुंडली में मंगल राहु या शनि के साथ कही भी स्थित हो तो मूंगा पहनना बहुत लाभकारी होता है .

सावधानी -मूंगे को हीरा ,पन्ना ,गोमेद ,लहसुनिया ,और नीलम के साथ नहीं पहनना चाहिए .

Related News