चायपत्ती के इस्तेमाल से होने वाले फायदे

थकान में चाय की चुस्की काफी असरदार होती है. इस फ्रेशनेस के साथ ही दिमाग तरोताज़ा होता है. चाय बनने के बाद हम अक्सर चाय की पत्तियां फेक देते है. लेकिन आज हम आपको इस चाय पाती के कुछ ऐसे फायदे बताने जा रहे है जिसके बाद आप कभी भी चाय बनाने के बाद इस चाय पत्ती को नहीं फेकेंगे.

- चाय की पत्ती को पानी में उबाल ले. अब इसको एक टब में भर कर उसमे 15 से 20 मिनट तक अपने पैरो को डाल कर रखे. इससे पैरो से आने वाली बदबू के साथ ही पैरो के रूखेपन से भी निजात मिलेगी.

- चाय की पत्ती के पानी से बाल धोने पर ड्राय स्कैल्प, डैंड्रफ जैसी परेशानियों से राहत मिलती है.

- चायपत्ती की मदद से आपको टैनिंग की परेशानी में भी राहत मिलती है. इसके लिए आपको केवल चायपत्ती से टैनिंग वाले स्थान पर हलके हाथो से रब करना है.

- शैम्पू करने के बाद अपने बालो को चायपत्ती के पानी से धोए. इससे आपके बाल सिल्की शाइनी होंगे.

- चायपत्ती के पानी में मेहंदी मिला कर बालो में लगाने से सफ़ेद बालो की परेशानी से भी राहत मिलती है.

काली चाय पीने से आप भी हो जाओगे स्वस्थ्य

Related News