जाने, भांग पीने के फायदे

होली पर आप सभी ने जमकर भांग पी होगी, जिसके बाद का आपको ज्यादा कुछ याद नहीं होगा. भांग चीज़ ही ऐसी होती है, जो पीने वाले का सारा होश गुम कर देती है. इसी वजह से लोग इसे पीने से कतराते है. लेने कुछ लोग नशे के लिए इसके सेवन नियमति रूप से करते है.

शायद आपको जानकर हैरानी होगी की भांग पीने के कई फायदे है. आज हम आपको भांग पीने से होने वाले ऐसे ही कुछ फायदों के बारे में बताने जा रहे है.

- भांग ग्लूकोमा जैसी बीमारी को ख़त्म करने में सहायक होती है. इस बीमारी में पेशेंट की आँखों का तारा बड़ा होने लगता है साथ ही आँखों की रौशनी में ख़त्म होने लगती है.

- भांग के पौधे में मिलने वाले टेट्राहाइड्रोकैनाबिनॉल की एक छोटी खुराक आपके दिमाग में एमिलॉयड को रोकती है. एमिलॉयड की वजह से ही मस्तिष्क की कोशिकाएं मरने लगती है और हम अल्जाइमर की चपेट में आजाते है.

- भांग पीने से आप कैंसर के सेल्स को बढ़ने से भी रोक सकते है. कई शोध में इस बात की पुष्टि की जा चुकी है.

- भांग से दिमाग के स्ट्रोक की समस्या से भी बचा जा सकता है. स्ट्रोक के दौरान भांग हमारी दिमाग पर होने वाले असर को सिमित कर देती है.

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करे :-

थकान को दूर करने के लिए करे पपीते के बीज और शहद के सेवन

वजन कम करने का अच्छा तरीका है ये जूस

दिमाग को तेज बनाते है ये हर्ब्स

Related News