न्यूरो सर्जन बेन कार्सन अमेरिकी राष्ट्रपति की दौड़ से बाहर हुए

वॉशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव जैसे-जैसे पास आता जा रहा है, वैसे-वैसे कई उम्मीदवार इस दौड़ से बाहर होते जा रहे है। इसी कड़ी में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार बेन कार्सन उम्मीदवारी से बाहर हो गए है, क्यों कि उन्होने 11 राज्यों में हुए प्राइमरी चुनाव में एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं की। बेन रिटायर्ड न्यूरो सर्जन है, जिन्हें 15 राज्यों में चुनाव के बाद भी एक भी राज्य में जीत नहीं मिली।

इसके साथ ही उन्होने इस बात को भी स्वीकारा है कि इसके आगे उन्हें राजनीति की कोई राह नहीं दिख रही है। बेन ने कहा कि यहां बहुत से लोग ऐसे है, जो मुझे पसंद तो करते है, लेकिव वोट नहीं दे सकते है।

इससे पहले ही बेन ने साफ कर दिया था कि वो गुरुवार को होने वाले चुनावी बहस में भाग नहीं लेंगे। रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ में सबसे आगे चल रहे ट्रंप के अभी तक 315 प्रतिनिधि हैं। दूसरे स्थान पर क्रूज के 205 और रुबियो के 106 प्रतिनिधि हैं।

Related News