चतरा में हुई पहली बार क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत

पलामू /झारखंड : झारखंड के चतरा जिला में अभी तक कोई क्रिकेट अकेडमी नहीं थी पर अब पहली बार क्रिकेट एकेडमी की रविवार से शुरुआत की गई. अब चतरा जिले के खिलाड़ियों को क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए दूसरी जगह जाने की झंझट नहीं होगी.

गौरतलब है की स्थानीय जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में क्रिकेट एकेडमी का उदघाटन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ज्ञानरंजन ने किया. इस मौके पर चतरा और हजारीबाग की टीम के बीच प्रदर्शनी मैच का भी आयोजन किया गया. 

चतरा जिला एसोसिएशन के सचिव गोपाल सहाय के अनुसार, क्रिकेट एकेडमी में जिले के खिलाड़ियों को क्रिकेट की ट्रेनिंग दी जाएगी. गोपाल सहाय ने कहा कि गांव के खिलाड़ियों की छिपी हुई प्रतिभा को आगे लाने के लिए प्रखंड स्तर पर भी खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा और उन खिलाड़ियों को चतरा क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग दी जाएगी. इस क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत से सभी क्रिकेट प्रेमियों में खुशी का माहौल है.

Related News