दुल्हन ने फेरे से पहले रखी शर्त, 11 बालिकाओं को पढ़ाने की जिम्मेदारी ले दुल्हा

भिवानी : शादी के दौरान कार्ड और गिफ्ट के जरिए सोशल मैसेज देने का प्रटलन तो बढ़ा ही है लेकिन भिवानी के एक गांव में शादी के दौरान समाज कल्याण का ऐसा काम हुआ कि आप सुनकर भौंचके रह जाएंगे। दरअसल बुधवार की रात को बिलावल गांव में एक शादी थी। जहाँ दुल्हा जब गाजे-बाजे के साथ मंडप में पहुंचा तो दुल्हन ने शादी के लिए एक शर्त रख दी।

शर्त ये थी कि पहले दुल्हा 11 बालिकाओं को पढ़ाने-लिखाने के खर्च की जिम्मेदारी ले उसके बाद ही वो उससे शादी करेगी। यह सुनकर शादी में शरीक हुए सभी लोग हैरान हो गए। लेकिन दुल्हे ने भी बिना देर किए हामी भर दी और कन्याओं की शिक्षा-दीक्षा की जिम्मेदारी उठाने को तैयार हो गया। उसने शर्त कबूल कर ली।

बिलावल गांव के टीचर रणजीत सिंह की बेटी पूनम की शादी कालियावास गांव के संदीप बूरा से तय हुई थी। तभी जैसे ही दुल्हा फेरों के लिए मंडप में आया दुल्हन ने शर्त रख दी। लोग दंग हुए पर दुल्हा ने ये कहते हुए सबका मुंह बंद कर दिया कि ये तो बहुत अच्छी बात है।

Related News