सिलेक्शन से पहले सेक्स की डिमांड पड़ी महंगी

कोलम्बो : तीन अफसर पर देश कि राष्ट्रीय महिला टीम के खिलाडियों को सिलेक्ट करने से पहले सेक्स की डिमांड करने का आरोप लगा था, जिनको गवर्निंग बॉडी ने बर्खास्त करने का फैसला दिया है। श्रीलंका क्रिकेट (एलएलसी) के अनुसार, जाँच होने बाद इनमे से दो अफसर पर सेक्सुअल हरासमेंट के आरोप ही मिले है और एक अफसर गलत बर्ताव का दोषी पाया गया। हालाँकि, रिपोर्ट मिलने के मुताबिक किसी भी अफसर पर किसी भी खिलाडी के साथ शारीरिक निकटता के सबुत नहीं मिले है। श्रीलंका खेल मंत्रालय ने कहा है कि इन अधिकारीयों पर आपराधिक मामला भी चलेगा।

गौरतलब है कि श्रीलंका के कानून के अनुसार, सेक्सुअल हरासमेंट के दोषी पाये जाने पर पांच साल कि कैद और जुर्माने का प्रावधान है। बोर्ड के मुताबिक उसकी रिपोर्ट और कराइ गई जाँच में पता चला है कि महिला क्रिकेट टीम में असंतोष के हालत बने हुए है।

Related News