बन गया पिता लिंग ट्रांसप्लांट कराने वाला

नई दिल्ली: बाप बन गया लिंग प्रतिरोपण करने वाला दुनिया का पहला शख्स. बता दें कि 21 साल के नौजवान का ख़तना हुआ था जो ख़राब हो गया जिसकी वजह से उसका लिंग पूरी तरह ख़राब हो गया था, इस व्यक्ति का नाम हालांकि गुप्त रख गया है दक्षिण अफ़्रीक़ा के निवासी इस युवक का लिंग प्रतिरोपण दिसंबर 2014 में किया गया था|

स्टेलेनबॉश विश्वविद्यालय और टाइगुरबर्ग अस्पताल के सर्जनों को इस आपरेशन में नौ घंटे का लंबा समय लगा था. डॉक्टर आंद्रे फन डेर मैरवे ने कहा कि वो इस ख़बर से बहुत ख़ुश हैं कि वह व्यक्ति पिता बन गया है. इस मामले में अब शक की कोई वजह नहीं है. इससे पहले अभी तक लिंग ट्रांसप्लांट सिर्फ एक बार साल 2006 में चीन में हुआ था जो सफल नहीं हो पाया|

Related News