मानसून में जरूर अपनाये यह ब्यूटी टिप्स, लड़के हो जायेंगे आपके दिवाने

मानसून के मौसम में चेहरे पर ग्लो लाना चाहते हैं तो एक चम्मच शहद को दो चम्मच आटे में मिला लें और फिर इसमें थोड़ा सा गुलाबजल को मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर आधे घंटे के लिए लगाएं. जब यह सूख जाए तब आप ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें. यह एक तरह का प्राकृतिक फेस मास्क भी है.

मानसून में त्वचा का रूखा होना एक आम समस्या है. अक्सर बारिश के मौसम में हम लोग पानी कम पीते हैं. जिससे त्वचा हाइड्रेटड नहीं हो पाती है. रूखी त्वचा से बचने के लिए जितना हो सकता है आप पीनी जरूर पीएं. इससे चेहरे पर अपने आप ही ग्लो आ जाएगा.

बादाम और दही से बना हुआ फेस स्क्रब को बनाने के लिए आप दही में कुटा हुआ बादाम और नींबू के सूखे हुए छिलकों का बना चूर्ण मिला लें. जब पेस्ट बन जाए तब इसे अपने चेहरे पर लगा लें और सूखने के दस मिनट के बाद पानी से अपना चेहरा धो लें. इस उपाय से चेहरे का कालापन और गंदगी दूर हो जाती है. आप इस नुस्खे को सप्ताह में तीन बार कर सकते हैं.

Related News