इस मंदिर में भालू करते है माँ चंडी की पूजा

आपने कई मंदिरों के बारे में सुना होगा और उनके दर्शन भी किए होंगे लेकिन क्या आप एेसे मंदिर के बारे में जानते हैं, जहां भालू पूजा करते हैं. जी हां, छतीसगढ़ के महासमुंद में घुंचापाली की पहाड़ी पर माता चंडी का मंदिर स्थित है. इस मंदिर में हर शाम भालूओं की टोली माता के दर्शन के लिए पहुंचती है और इंसानों के बीच आकर मंदिर की आरती में शामिल होती है. इन भालूओं ने आजतक किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है. लोग बिना किसी डर के भालूओं के साथ आरती करते है. 

कहते हैं कि ये सभी भालू हाथ जोड़कर माता की पूजा करते हैं और माता का प्रसाद ग्रहण करते है. यहां के लोगों का मानना हैं कि इस क्षेत्र में पहले बहुत भालू हुआ करते थे लेकिन दिखाई नहीं देते थे. अचानक कुछ सालों से भालूओं का पूरा परिवार आरती के समय में मंदिर आने लगा है. लोग भालूओं का मंदिर मेंं आना चमत्कार समझते है. कहा जाता है कि यहां स्थित मां चंडी की प्रतिमा स्वंय प्रकट हुई है. 

घर में सौभाग्य लाने के लिए ड्राइंग रूम में...

Related News