सफ़ेद हो चूँकि दाढ़ी मूंछ को प्राकृतिक तरीको से बनाए फिर से काला

महिलाओ की तरह पुरुषो को भी सुन्दर दिखने के साथ ही हमेशा जवान दिखने की चाह होती है. लेकिन बढ़ती उम्र अपना असर दिखती है. इसी सिलसिले में उम्र के बढ़ने पर पुरुषो की दाढ़ी-मूंछ सफ़ेद होने लगती है. ज़रूरी नहीं है. यह उम्र के बढ़ने के कारण ही हो. तनाव भी इसका कारण हो सकता है. ऐसे में आज हम पुरुषो के लिए एक बार फिर प्राकृतिक तरीके से अपनी दाढ़ी-मूंछ काले करने के कुछ घरेलु तरीके लेकर आये है. जो की काफी कारगर है.

- सफ़ेद हो चुँकि दाढ़ी मूंछ को फिर से काला करने के लिए रोजाना पुदीने की चाय का सेवन करे. 

- एक गिलास पानी में 4 से 6 कड़ी पत्ते की पत्तियों को उबाल कर. नियमित रूप से इसका सेवन करे. इससे दाढ़ी मूंछ के बाल काले होने लगेंगे.

- गाय के मक्खनको दाढ़ी मूंछ पर लगाने से भी दाढ़ी मूंछ के बालो को काला करने में मदद मिलती है.

- अलसी में पाए जाने वाला ओमेगा 3 फैटी एसिड्स दाढ़ी मूंछ को काला बनाए रखने में मदद करता है. इसके लिए रोजाना एक चम्मच अलसी का सेवन करना चाहिए.

- कड़ी पत्तो को नारियल तेल में उबाल कर इस तेल से अपनी दाढ़ी मूंछ की नियमित रूप से मालिश करे. इससे दाढ़ी मूंछ के बाल काले बने रहते है. 

- दो चम्मच प्याज के रस में पुदीने की कुछ पत्तियों को दहाड़ी मूंछ पर लगाने से भी इस समस्या में ख़ासा फायदा होता है. 

- आधा कप पानी में आधा चम्मच नींबू का रस और दो चम्मच शक्कर मिला कर इस मिश्रण को दाढ़ी मूंछ पर लगाने से साइड हो चुनके दाढ़ी मूंछ के बाल काले होने लगते है.

 

सफ़ेद बालो से छुटकारा पाने के टिप्स

Related News