सावधान रंगों में हो सकता है यूरिया

क्या आप जानते है आजकल रंगों को बनाने के लिए यूरिया का इस्तेमाल किया जा रहा है और वो भी ख़राब क़्वालिटी का.यूरिया को रंगों के रंग में पॉलिश कर गुलाल कह कर बेच दिया जाता है. यानि ये मुमकिन है कि आप अपने चेहरे, गर्दन पर गुलाल नहीं बल्कि पॉलिश की हुई खराब यूरिया मल रहे हैं. ये यूरिया आपकी सेहत और स्किन को बहुत नुक्सान पंहुचा सकते है.इसलिए रंग खेलते वक़्त रंगों पर विशेष ध्यान दे .

आइये जानते है यूरिया मिला रंग हमारी सेहत तथा स्किन को क्या क्या नुक्सान पंहुचा सकता है -

रंग में यूरिया होने का असर-

1-आपको पेट दर्द हो सकता है.

2-सिरदर्द शुरू हो सकता है.

3-कमजोरी महसूस हो सकती है.

4-भ्रम की स्थिति हो सकती है.

5-मांसपेशियों में दर्द हो सकता है.

6-हाथ सुन्न पड़ सकते हैं.

7-उल्टी शुरू हो सकती है.

8-अचानक ठंड लगने के बाद बुखार आ सकता है.

दिल की बीमारी है तो ज़रूर करे भीगे हुए बादाम का सेवन

कोल्ड ड्रिंक भी बन सकती है स्तन कैंसर का कारन

जानिए क्या है फिटकरी के अनजान फायदे

 

Related News