पाटिल के बयान पर भड़के बीसीसीआई अध्यक्ष

नई दिल्ली : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी को टीम से बाहर करने वाले बयान देकर बीसीसीआई के पूर्व चयनकर्ता संदीप पाटिल खुद फंस गए है. बीसीसीआई के चीफ अनुराग ठाकुर ने पाटिल के बयान की आलोचना की है.

ठाकुर ने कहा- सचिन और धोनी के बारे में कॉन्फिडेंशियल बातों का खुलासा करना अनैतिक है. इस मसले पर बोर्ड के अधिकारी पाटिल से जल्द बात करेंगे. बता दे कि संदीप पाटिल ने अपने बयान में कहा था कि अगर सचिन तेंदुलकर खुद सन्यास नही लेते तो हम उन्हें बाहर कर देते.

सचिन समझ गए थे कि अगर उन्होंने सन्यास नही लिया तो उन्हें चयनकर्ता टीम से बाहर कर देंगे, इसलिए सचिन ने टीम से सन्यास ले लिया था. बता दे कि पाटिल के इस बयान ने क्रिकेट जगत में हड़कंप मचा कर रख दिया.

Related News