धवल कुलकर्णी की वजह से BCCI ने ICC को दिए 2.4 करोड़ रुपये

मुंबई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वर्तमान वर्ष वर्ल्ड कप में ‘अतिरिक्त टीम सदस्यों’ को इंडिया टीम में रखने के लिये अलग अलग प्रकार के व्ययों के तहत ICC को करीब 2.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में हुए वर्ल्ड कप के समय मुंबई के तेज गति के बॉलर धवल कुलकर्णी अतिरिक्त सदस्यों में सम्मलित थे। ICC के नियमों के मुताबिक वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के तौर पर सिर्फ 15 सदस्यों को ही टीम में रहने को हरी झंडी दी गई है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की  वेबसाइट की जानकारी के अनुसार लगभग 3 लाख 70 हज़ार की राशि को 65.791 रूपये प्रति डालर की दर से रुपए में बदला गया जो 2 लाख 43 हज़ार होती है।

ICC विश्व कप 2015 के समय अतिरिक्त टीम सदस्य के हवाई खर्चे, ठहरने और व्यवस्थाओ के लिए इतनी धनराशि का भुगतान ICC को किया गया। 

Related News