भारतीय क्रिकेट के लिए आज का दिन होगा बहुत अहम

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट जगत के लिए आज का दिन बहुत ही खास दिन साबित होने वाला है। दरअसल, BCCI में सुधार करने के उद्देश्य से बनाई गई लोढ़ा कमेटी की रिपोर्ट पूर्ण रूप से तैयार हो गई है। पूर्व दिग्गज चीफ जस्टिस RM लोधा आज यानि कि सोमवार को यह रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौपंगे, इस तैयार हुई रिपोर्ट में ऐसी बातें की गई है, जिससे क्रिकेट को चलाने का भारत में तरीका हर वक्त के चेंज हो सकता है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अहम चेहरे, उनसे संबंधित विवाद और कई प्रकार के मसले हमेशा के लिए बदल सकते हैं। हो सकता है की नए साल में वर्ल्ड का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड पहले जैसा न रहे।

लोढा कमिटी ने BCCI को में सुधार लाने के लिए खाका तैयार कर लिया है और इसी को ध्यान में रखते हुए 4 जनवरी यानि कि आज सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार यह रिपोर्ट BCCI की मैनेजमेंट और क्रिकेट जगत में तहलका मचाने की तैयारी कर चुकी है।   

यह हो सकता है बदलाव :- * राज्यों के क्रिकेट संघों की बड़े पदो की कमान सौपे नेताओं और बड़े व्यापारियों को BCCI से हटा दिया जा सकता है। * BCCI के रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल में चेंज किया जा सकता है, ऐसा इसलिए हो सकता है क्योकि इससे केवल अमीर राज्यों का ही भला होता है। * एक राज्य को एक ही क्रिकेट एसोसिएशन मिले जिससे टीमों की संख्या भी कम होगी।

BCCI में राजनेता:- वर्तमान में BCCI में कौन-कौन से प्रमुख राजनेता सम्मलित है। राजीव शुक्ला, सचिव, यूपीसीए ज्योतिरादित्य सिंधिया, चेयरमैन, एमपीसीए फारुख अब्दुल्ला/इमरान अंसारी, अध्यक्ष, जेकेसीए शरद पवार, अध्यक्ष, एमसीए अनुराग ठाकुर, अध्यक्ष, एचपीसीए अमिताभ चौधरी, अध्यक्ष, जेएससीए अमित शाह, अध्यक्ष, जीसीए

Related News