पाकिस्तान अंपायर असद रउफ पर लगा 5 वर्षो का प्रतिबंध

BCCI ने आज अपने एक महत्वपूर्ण निर्णय के तहत असद रउफ पर पांच वर्षो का प्रतिबंध लगा दिया है. क्रिकेट जगत से प्राप्त हो रहे समाचार के मुताबिक खबर है कि बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने पाकिस्तानी अंपायर असद रउफ पर उनके दुर्व्यवहार व भ्रष्टाचार जैसे मामले में दोषी पाए जाने के बाद पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है.

पाकिस्तानी अंपायर असद रउफ पर BCCI ने मीडिया विज्ञप्ति में अपने एक बयान में दोहराया है कि असद रउफ को बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया BCCI बोर्ड और इससे संबंधित किसी भी प्रकार की कार्यकलापों में भाग लेने से पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है. बता दे कि BCCI कि मुंबई में हुई एक बैठक में भी रउफ उपस्थित नही हुए व उन्होंने इसके लिए 15 जनवरी को प्राथमिक निवेदन भेजने के साथ ही 8 फरवरी को लिखित बयान भी भेजा था.

BCCI ने रउफ को अनुचित व्यवहार और भ्रष्टाचार के लिए दोषी ठहराते हुए उन पर 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया है. बता दे कि पाकिस्तानी अंपायर असद रउफ का नाम आईपीएल से भी हटा दिया है. रउफ पर सट्टेबाजों से महंगे गिफ्ट लेने का आरोप लगे थे. 

 

Related News