IPL Fixing : BCCI ने चंदीला व हिकेन से 4 जनवरी तक मांगा जवाब

मुम्बई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कुछ समय पहले बने अध्यक्ष शशांक मनोहर की अध्यक्षता वाली बोर्ड की तीन सदस्यीय अनुशासन समिति ने IPL के सीजन 2013 और 2015 में मैच फिक्सिंग के आरोपों से जूझ रहे क्रिकेटर अजीत चंदीला और हिकेन शाह को अपना लिखित जवाब देने के लिए अगले साल 4 जनवरी तक का वक्त दिया है।

बीते दिन यानि कि गुरुवार को BCCI की अनुशासन समिति की क्रिकेट सेंटर में मीटिंग हुई, जिसमें चंदीला और हिकेन व्यक्तिगत रूप से पेश हुए थे। इन दोनों क्रिकेटरों के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर लिखित जवाब देने के लिए 4 जनवरी तक का वक्त दिया गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की अनुशासन समिति में BCCI अध्यक्ष के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया और निरंजन शाह सम्मलित हुए थे।

गौरतलब है की IPL में राजस्थान रॉयल्स के चंदीला को उनके टीम साथी एस. श्रीसंत और अंकित चव्हाण के साथ स्पॉट फिक्सिंग में सम्मलित होने  का गंभीर के बाद गिरफ्तार किया गया था। वहीं मुम्बई के रणजी खिलाड़ी हिकेन के खिलाफ मौजूदा साल IPL से पहले उनके मुम्बई टीम साथी ने रिश्वत लेने का कथित आरोप लगाया गया था।

Related News