BCCI श्रीसंत, अंकित चव्हाण व चंदीला पर से प्रतिबंध नही हटाएगा

नई दिल्ली : अभी हाल फ़िलहाल राजधानी दिल्ली की एक निचली अदालत ने अपने एक फैसले के तहत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में हुई स्पॉट फिक्सिंग मामले में सभी आरोपियों को 14 जुलाई को दोषमुक्त करार दिया था. तथा इनमे राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ी एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदिला भी शामिल थे. तथा इसी बीच बुधवार को BCCI के सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा है की बीसीसीआई अपने एक फैसले के तहत एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदिला पर अपने प्रतिबंध नहीं हटाएगी। 

ठाकुर ने कहा है कि इन खिलाडिय़ों पर लगा प्रतिबंध जारी रहेगा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि गौरतलब हो कि इन खिलाडिय़ों के खिलाफ अनुशासन भंग करने के आरोप में अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत भ्रष्टाचार-रोधी इकाई से मिली रिपोर्ट के आधार पर यह प्रतिबंध लगाया गया था। इसलिए इन खिलाडियों पर यह प्रतिबंध लागु रहेगा।

Related News