मैसी की हैट्रिक से बार्सिलोना की शानदार जीत

नई दिल्ली : अपनी घातक तिकड़ी एमएसएन (मेसी, सुआरेज और नेमार) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बार्सिलोना ने सेल्टिक को चैंपियंस लीग में 7-0 से हरा दिया। नमी से प्रभावित दिन में बारिश नहीं हुई लेकिन मेसी ने हैट्रिक लगाकर गोलों की बरसात कर दी।

उनके साथी खिलाडि़यों नेमार और एंड्रेस एनसिएटा ने एक-एक जबकि सुआरेज ने 2 गोल किए। सेल्टिक के कोच ब्रेंडन रोजर्स ने कहा, 'हार को लेकर कोई शर्मिदगी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बार्सिलोना ने बेहतर किया। वे तीनों खास खिलाड़ी हैं। उनके मोर्चे के सामने आप चाहे जितने खिलाड़ी खड़े कर दो, वे उनसे पार पा लेंगे।' इस सत्र के लिए मेसी और नेमार को एक साथ लाने वाले सुआरेज ने कहा, 'हम पिछले कई मैचों में एक बार साथ खेलना चाहते थे और आज हमें यह मौका मिला।'

सेल्टिक को बड़े अंतर से मिली इस हार से पार पाना होगा। ग्रुप 'सी' में उनका अगला मुकाबला मैनचेस्टर सिटी से होगा। मैनचेस्टर सिटी का बोरशिया मौनचेंगलाडबाख से होने वाला मैच भारी बारिश के चलते रद करना पड़ा था।

बोरिंग खेल को मनोरंजक बनाने के लिए मॉडल ने मैदान में उतारे कपडे

किशनपुर व स्कूल ऑफ सौकर के बिच ड्रा हुआ मैच

नेमार के विजयी गोल की बदौलत ब्राजील ने कोलंबिया को हराया

Related News