नॉर्थ कोरिया पर प्रतिबंध लगाए जाने वाले दस्तावेजों पर ओबामा ने किया हस्ताक्षर

वॉशिंगटन : संयुक्त राष्ट्र द्वारा उत्तरी कोरिया पर लगाए गए प्रतिबंध को लागू करने के एक आदेश वाले कागजातों पर ओबामा ने हस्ताक्षर कर दिए है। व्हाइट हाउस ने एक बयान में बताया कि ओबामा ने नॉर्थ कोरिया के एनर्जी, फाइनेंस व नौवहन संपतियों को निशाना बनाते हुए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया है।

नॉर्थ कोरिया पर ये प्रतिबंध उसके द्वारा 6 जनवरी को परमाणु परीक्षण और 7 फरवरी को बैलेस्टिक मिसाइलों के परीक्षण को देखते हुए लगाए गए। इस पर सहमति संयुक्त राष्ट्र में बनाई गई थी। ओबामा ने जिस दस्तावेज पर हस्ताक्षर किया है, कहा जा रहा है कि उसके अनुसार, यह प्रतिबंध कोरियाई सरकार से ज्यादा कोरियाई लोगों को निशाना बना रहा है।

दूसरी ओर उतरी कोरिया के नेता किम जोंग उन ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों और दक्षिण कोरिया व अमेरिका के संयुक्त अभ्यास पर अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए एक आगामी परमाणु परीक्षण व कई बैलेस्टिक मिसाइलों के परीक्षण के ऑर्डर दे दिए है।

Related News