खाड़ी देशों की क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा करेगा अमेरिका : ओबामा

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को कहा कि खाड़ी देशों की क्षेत्रीय अखंडता को कोई बाहरी खतरा होने पर अमेरिका सैन्य कार्रवाई के बारे में विचार कर सकता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ओबामा ने खाड़ी राष्ट्रों की सुरक्षा को लेकर अमेरिकी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि अमेरिका खाड़ी देशों की क्षेत्रीय अखंडता के लिए खतरा बने किसी भी बाहरी खतरे को रोकेगा और उसका मुकाबला करेगा।

ओबामा ने ये बातें खाड़ी देशों के नेताओं के साथ हुई एक शिखर वार्ता के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थिति में अमेरिका 'तुरंत क्या कार्रवाई उपयुक्त होगी' का फैसला लेने के लिए खाड़ी राष्ट्रों के साथ काम करने को तैयार है। कार्रवाइयों में संभावित सैन्य कार्रवाई भी शामिल है।

Related News