ट्रंप के निर्वाचन में कहीं रूसी हैकर्स की भागीदारी तो नहीं!

नईदिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित तो हो गए लेकिन मगर अभी भी बड़े पैमाने पर अमेरिका के लोगों को उनकी जीत पर यकीन नहीं हो रहा है। ऐसे में ट्रंप के विरोधी सक्रिय हो गए हैं और अब विभिन्न तरह की साजिशों का अंदेशा जताया जा रहा है। इस मामले में रूसी हैकर्स की चाल को भी जवाबदार माना जा रहा है।

ऐसे में राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जांच के आदेश दे दिए हैं। ओबामा का प्रयास है कि इस तरह की जांच उनके राष्ट्रपति रहते ही पूर्ण हो जाए। इतना ही नहीं यह भी कहा गया है कि अमेरिकी चुनाव को रूसी हैकर्स प्रभावित न कर पाऐं। उल्ले खनीय है कि चुनाव के प्रचार के तहत हिलेरी क्लिंटन ने भी इस बात की आशंका जताई थी कि कहीं रूसी हैकर्स कोई गड़बड़ी तो नहीं कर रहे हैं।

इसके बाद चुनाव के दौरान साइबर हमले का मामला सामने आया। इस मामले में एक प्रमुख समाचार नेटवर्क ने रूस द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम को प्रभावित करने के बारे में लिखा है। मगर इसमें रूस द्वारा किसी तरह के दखल की बात को नकारा गया था।

 

 

 

 

Related News