बावली पंचायत का तुगलकी फरमान

लखनऊ: सामाजिक पंचायतें अपने अजीबोगरीब विवादास्पद बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहती आई है. ऐसे ही यूपी के बागपत की बावली पंचायत ने लडकियों को जींस और चुस्त कपड़े पहनने पर पाबंदी लगाने का तुगलकी फरमान जारी किया है. जो लडकियाँ ऐसे कपड़े पहनेंगी उनके परिवार का बहिष्कार किया जाएगा|

गाँव के मुखिया ओमवीर ने कहा कि जो परिवार इसका पालन नहीं करेंगे उनका बहिष्कार किया जाएगा. तेरहवीं के कार्यक्रम में भी कोई शामिल नहीं होगा और न ही खाना खाएगा|

कुछ अच्छी पहल भी किये ऐसा नहीं है कि बावली पंचायत ने सारे फैसले गलत ही लिए हैं. मसलन पंचायत ने शादी समारोह में डीजे बजाने पर रोक लगाने के अलावा दहेज नहीं लेने की अपील के साथ कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ लोगों से आगे आने को भी कहा गया है|

Related News