फेंटम का पाकिस्तान में प्रतिबन्ध होना कोई अचरज कि बात नही-सैफ

सैफ अली खान की आने वाली फिल्म 'फेंटम' 28 अगस्त को रिलीज़ होने वाली हैं. पर फिल्म का पाकिस्तान में रिलीज होना अभी तय नही हैं. फिल्म अभिनेता सैफ अली खान का कहना हैं कि अगर पाकिस्तान सरकार उनकी फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज़ करने पर प्रतिबंध भी लगाती हैं तो उन्हें कोई हैरानी नही होगी. सैफ कि फिल्म 'एजेंट विनोद' को भी पाकिस्तान में रिलीज़ नही होने दिया गया था.

सैफ का कहना हैं कि पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जमात-उद दावा (जेयूडी) के प्रमुख हाफिज मोहम्मद सईद ने लाहौर कि कोर्ट में 'फेंटम' के रिलीज पर रोक लगाने कि मांग कि है. सैफ का कहना हैं कि फिल्म में कुछ ऐसे विषय है जिन्हे पाकिस्तान बिना देखे ही प्रतिबंधित करने कि मांग करेगा. सैफ का कहना हैं कि 26/11 के मुंबई हमले पर बनी यथार्थवादी फिल्म का पाकिस्तान में प्रतिबंधित होना कोई अचरज कि बात नही हैं. 

यह फिल्म 'हुसैन जैदी' कि लिखी बुक 'मुंबई एवेंजर्स' पर आधारित हैं जिसमे मुंबई हमले के बाद कि परिस्थितियों को बताया गया हैं. फिल्म में सैफ के साथ कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में हैं.फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया हैं.

Related News