बैंको और ई-कॉमर्स कंपनियां को मिली मंजूरी

नई दिल्‍ली: RBI ने बैंकों को नए ग्राहकों को जोड़ने और अन्‍य फायदों के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ करार करने की मंजूरी दे दी है। आरबीआई ने कहा है कि इससे बैंको और ई-कॉमर्स कंपनियों को फायदा मिलेगा। आरबीआई ने भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) को भी निर्देश दिया हैं कि वह लेन-देन से संबंधित मैसेज को अधिक प्राथमिकता दें। आरबीआई ने ट्राई को बैंकिंग लेन-देन की वर्तमान दर 1.50 रुपए से कम करने की भी बात कही है।

AXIS बैंक के सुविधा प्रीपेड कार्ड लॉन्‍च के अवसर पर RBI के डि‍प्‍टी गवर्नर एचआर खान ने कहा कि अाम लोगों के लिए बैंकिंग को सुलभ बनाने के लिए कई तरह के कदम उठाने की जरूरत हैं। ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ बैंकों के तालमेल पर खान ने कहा कि आरबीआई के पास इसके लिए कोई विशेष मॉडल नहीं है, इसलिए बैंकों और ई-कॉमर्स कंपनियों को अपने स्‍तर पर नियम बनाने होंगे।

Related News