बैंक आफ इंडिया जुटाएगी 75 करोड़ डालर

मुंबई: सार्वजनिक सेक्टर की बैंक ऑफ इंडिया ने अपने मध्यम अवधि नोटस (MTN) कार्यक्रम के तहत 75 करोड़ डालर (करीब 4,750 करोड़ रुपये) जुटाने के लिए अपना बांड निर्गम आज खोल दिया। बैंक ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, बैंक ऑफ इंडिया, विदेशी बाजारों में एमटीएन कार्यक्रम के तहत अपना बांड निर्गम खोल रहा है।

निर्गम का आकार 75 करोड़ डालर है और बांड परिपक्वता अवधि पांच साल की होगी। बैंक को 2005 से एमटीएन के जरिए 5 अरब डालर जुटाने की निदेशक मंडल से मंजूरी मिली हुई है और बैंक ने अभी तक ढाई अरब डालर जुटाए हैं।

Related News