बांग्लादेश के बाद अब पश्चिम बंगाल पर आतंकी हमले का खतरा

कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने बांग्लादेश पर आतंकी हमला करने के बाद अब उससे सटे पश्चिम बंगाल पर खतरा मंडराने लगा है. केंद्रीय खुफिया एजंसियों ने पश्चिम बंगाल में किसी बड़े हमले की चेतावनी देते हुए राज्य सरकार को सतर्क किया है.

उस हमले के बाद बढ़ी सतकर्ता की वजह से गिरफ्तार मोहम्मद मोसीरुद्दीन उर्फ मूसा से मिली जानकारियों ने केंद्रीय और राज्य खुफिया एजंसियों ने यह चेतावनी जारी की है. इससे पहले भी बांग्लादेश में सक्रिय आतंकवादियों के लिए बंगाल एक सुरक्षित शरणस्थली रहा है. वहां किसी बड़ी वारदात के बाद आतंकी सीमा पार कर भारत में छिप जाते हैं.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस महीने के आखिर में दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी. इस दौरान इस्लामिक स्टेट के बढ़ते खतरे और किसी संभावित हमले से निपटने के उपायों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया जाएगा.

Related News