भारतीय उप महाद्वीप प्रमुख मौलाना मैनुल इस्लाम समेत 12 आतंकी गिरफ्तार

ढाका। बांग्लादेश की रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) ने गुरुवार को अलकायका के सहयोगी संगठन के 2 शीर्ष कमांडर समेत 12 आतंकियों को दबोचा है. गिरफ्तार आतंकवादियों में संगठन का भारतीय उपमहाद्वीप का प्रमुख भी शामिल है, जिसने इस साल 2 ब्लॉगरों की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. अलकायदा के इन 12 आतंकियों को बुधवार रात को ढाका के अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया. 

RAB प्रवक्ता अक्सुदूल आलम ने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों में संगठन के भारतीय उप महाद्वीप इकाई का प्रमुख मौलाना मैनुल इस्लाम व उसका शीर्ष सलाहकार जफर अमीन शामिल हैं. अधिकारी के अनुसार इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक, बम बनाने की सामग्री, धारदार हथियार और प्रशिक्षण सामान जब्त किया है. इस साल बांग्लादेश में जो 3 ब्लॉगर मारे गए, उनमें से 2 अविजित रॉय और अनंत बिजॉय दास की हत्या की जिम्मेदारी अलकायदा ने ली थी.

Related News