केंद्रीय बैंक के गवर्नर ने दिया इस्तीफा

बांग्लादेश के केंद्रीय बैंक के गवर्नर अतिउर रहमान के द्वारा आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया गया. मामले में यह बात सामने आई है कि देश के विदेशी मुद्रा भंडार से हैकर्स ने करीब 10 करोड़ डॉलर हैकिन करके साफ कर दिए. इस घटना के बाद ही गवर्नर ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ एक मीटिंग की और उन्हें अपना इस्तीफा दे दिया. 

साथ ही आपको यह भी बता दे कि इस घटना को दुनिया में सबसे बड़ी बैंकिंग चोरी कहा जा रहा है. इस मामले में जानकारी देते हुए वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने यह बताया है कि रहमान ने प्रधानमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. 

गौरतलब है कि रहमान को 7 साल पहले बांग्लादेश बैंक का गवर्नर नियुक्त किया गया था. जबकि इससे कुछ समय पहले ही रहमान ने पत्रकारों से बात करते हुए यह कहा था कि वे देश के लिए अपना इस्तीफा देने को भी तैयार है. जानकारी में आपको इस बात से अवगत करवा दे कि बैंक से कुल 10.1 करोड़ डॉलर की चोरी की गई थी.

Related News