आतंकवाद बांग्लादेश और सऊदी अरब समेत पूरे विश्व के लिए सबसे बड़ा खतरा : मोदी

मापुतो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार अफ्रीकी देशों की पांच दिवसीय यात्रा के पहले चरण में गुरुवार की सुबह मोजांबिक पहुंचे है. जहाँ उन्होंने विभिन्न देशों में हुए ताजा आतंकी हमलों पर कहा की, आतंकवाद बांग्लादेश और सऊदी अरब समेत पूरे विश्व के लिए सबसे बड़ा खतरा है.

मोजांबिक के राष्ट्रपति फिलिप न्यूसी से विभिन्न पहुलओं पर बातचीत के बाद कहा कि भारत मोजांबिक के सुरक्षा बलों के प्रशिक्षण और उन्हें उपकरण देने में सहायता करेगा. भारत और मोजांबिक दोनों को ही समुद्री सीमा से घिरे होने के कारण सुरक्षा संबंधी चुनौतियों का अधिक सामना करना पड़ता है. लिहाजा, दोनों देश सुरक्षा और रक्षा सहयोग में आगे बढ़ेंगे.

साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने हिंद महासागर से जुड़े भारत व मोजांबिक के बीच रक्षा संबंध बढ़ाने और सुरक्षा को सशक्त करने की वकालत की.

Related News