पाकिस्तान में समंदर में नहाने पर रोक

इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार अब लोगों के नहाने पर भी पाबंदी लगा रही है। इससे पहले पाकिस्तान के गृह मंत्रालय द्वारा वेलेंटाइन डे के सेलिब्रेशन पर रोक लगाई गई थी। इसके पीछे उनका तर्क था कि इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता है। इसके बाद पेशावर जिला परिषद् ने भी इसी तरह का प्रस्ताव पारित किया।

अब पाकिस्तानी न्यूज चैनल में आ रही खबरों के अनुसार, कराची में समंदर में नहाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। जमात-ए-इस्लाम के जिला सदस्य खालिद वाकस चमकानी ने पेशावर में वेलेंटाइन डे पर रोक लगाने के लिए प्रस्ताव पेश किया है। प्रस्ताव में कहा गया है कि पश्चिमी सभ्यता से प्रेरित होकर वेलेंटाइन मनाना इस्लाम का अपमान है। इससे इस्लाम के मूल्य कम होते है।

हालांकि इस्लामाबाद के डिप्टी कमिश्नर मुश्ताक ने कहा, एक ऐसा दिन जो प्यार से जुड़ा है उसके सेलिब्रेशन पर किसी प्रकार की रोक नहीं है। जो भी कानून का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले खबर थी कि पाक के गृह मंत्री निसार अली खान के निर्देश पर वेलेंटाइन डे न मनाने का फरमान जारी किया गया है।

Related News