UN महासचिव बान की मून ने की हमले की निंदा

पेरिस : उत्तरी यमन में एक हमले को लेकर डाॅक्टर्स विदआउट बाॅर्डर्स ने अपना जवाब मांगा। जिसमें उन्होंने कहा कि सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन से जवाब-तलब किया है। यमन के उत्तरी शहर सादा के चिकित्सालय पर सोमवार देर रात हमला किया गया था। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने इस मसले पर हमले की निंदा की है। दरअसल उन्होंने निंदा करते हुए कहा है कि यह हमला उचित  नहीं है।

इस मामले में संयुक्त राष्ट्रमहासचिव बान की मून ने जानकारी लेते हुए गठबंधन बलों को इस हमले के लिए उत्तरदायी माना। एमएसएफ में अभियान प्रमुख इसाबेले डेफोर्नी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गठबंधन बलों ने अस्पताल को टारगेट करते हुए हमला किया। यह हमला हवाई हमला था। इसमें उन्हें किसी तरह का शक नहीं था।

इस मसले पर उन्होंने कहा कि गठबंधन बल इन बातों को मानते हुए अपनी जिम्मेदारी लें और यह जाहिर करें कि वहां पर हमला जरूर हुआ था। इस मामले में उन्होंने यह भी अपील की कि वे वचन देते हुए यह बात तय करें कि जरूरत पड़ने पर वे मानवीय सहायता करेंगे। 

Related News