अफगान सरकार और तालिबान वार्ता का बान की मून ने स्वागत किया

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने अफ़गान सरकार और तालिबान के साथ पाकिस्तान में वार्ता करने का हार्दिक स्वागत किया है, इस सम्बन्ध में जानकारी 8 जुलाई को बान की मून के प्रवक्ता द्वारा दिए गए बयान से प्राप्त हुई. उनके प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि बान की मून ने अफ़गान लोगों की प्रमुखता वाली शांति प्रक्रिया का समर्थन किया है और विभिन्न पक्षों द्वारा दिए गए वचन और पाकिस्तान द्वारा निभाई गई रचनात्मक भूमिका पर अपनी और से हार्दिक आभार प्रकट किया है.

आपको बता दे कि अफ़गान सरकार और तालिबान ने 7 जुलाई को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पहली खुली वार्ता का आयोजन किया हुआ था. दोनों पक्षों ने शांति और सुलह प्रक्रिया के लिए अनुकूल परिस्थियाँ निर्माण करने के प्रयास करने की बात कही है. दोनों पक्षों ने इस बात का समर्थन किया कि रमजान के बाद सही वक़्त पर अगले चरण की वार्ता का आयोजन किया जाएगा. बीते सितंबर में राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी अहमेदज़ई के पद संभालने के बाद दोनों पक्षों के बीच पहली प्रत्यक्ष वार्ता है. चीन और अमेरिका के प्रतिनिधियों ने मौजूदा वार्ता में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है.

Related News