जाने किस देश की मिसाइल हुई टायं-टायं फ़ीस.......

उत्तर कोरिया : दक्षिण कोरिया और अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार उत्तर कोरिया द्वारा शुक्रवार को पूर्वी तट पर वर्तमान नेता किम जोंग उन के दादा और संस्थापक नेता किम इल संग के जन्म दिन पर किया गया मिसाइल परीक्षण फेल हो गया है.दक्षिण कोरिया के अधिकारियों के अनुसार यह स्पष्ट नही हो पाया है कि कैसी मिसाइल लांच की गई और इसकी दूरी क्या थी.

यूएनओ के कड़े प्रतिबन्ध के बावजूद उत्तर कोरिया द्वारा सम्भवतः कोरिया प्रायद्विप में बढ़ते तनाव की वजह से यह परीक्षण किया गया. बता दें कि प्रतिबन्ध का फैसला उत्तर कोरिया के जनवरी में किये गये चौथे परमाणु परीक्षण और फरवरी में हुए सेटेलाईट लांचिंग के बाद लिया गया था.

विशेषज्ञों ने उत्तर कोरिया के बैलेस्टिक मिसाइल में फिट होने वाले छोटे परमाणु उपकरण विकसित करने के दावे पर संदेह जताया है.अमेरिका को नई लांचिंग का पता है पर मिसाइल की पूरी जानकारी नहीं है.अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि हम फिर से उत्तर कोरिया से ऐसे काम और बातें रोकने को कहना चाहते हैं,जिनसे क्षेत्र में तनाव बढ़ रहा है. 

 

Related News