ब्रम्ह मुहूर्त में खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट

चमोली : बद्रीनाथ-भू वैकुण्ठ बद्रीनाथ धाम के कपाट बुधवार सुबह ब्रम्ह मुहूर्त में 4.33 पर खोल दिए गए. कपाट खुलते ही बद्रीनाथ धाम जयकारों से गूंज उठा. सेना के बैंड, पूजा पाठियों एवं हक- हकूक धारियों की मौजूदगी में विधि विधान से पूजा पाठ के बाद कपाट खोले गये.

इसके बाद श्रद्धालुओं ने बद्रीनाथ के दर्शन किये. करीब 10 हजार लोग बद्रीविशाल के दर्शन के लिए कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इन्तजार कर रहे हैं. भक्तों को घृत कम्बल का प्रसाद मिला.

गौरतलब है कि 6 माह तक घृत कम्बल पर भगवान बद्रीविशाल के विग्रह विराजित रहते हैं. आगामी छ: माह के लिए बद्रीविशाल के कपाट खुले रहेंगे.

Related News