उज्ज्वला योजना के लक्ष्य से पिछड़ा दुर्ग जिला

एक ओर तो देश के अन्य राज्यों में लोग केंद्र की उज्ज्वला योजना के तहत बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं , वही दूसरी ओर छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले में लोग शासन की उज्ज्वला योजना के प्रति क्यों अरुचि दिखा रहे हैं, यह समझ में नहीं आ रहा है.इस कारण यह जिला निर्धारित लक्ष्य से पिछड़ रहा है.

बता दें कि दुर्ग जिले के खाद्य विभाग को इस वित्तीय वर्ष 2017-18 में करीब 36 हजार लोगों को उज्जवला योजना का लाभ देना था .लेकिन जनवरी माह तक सिर्फ 15 हजार लोगों को ही यह लाभ दे पाया है.इतनी कम संख्या होने से कई प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे है .लोगों की अरुचि से यह जिला लक्ष्य से पिछड़ रहा है.

इस बारे में खाद्य विभाग के सहायक अधिकारी सी. पी. दीपांकर ने बताया कि अब लक्ष्य की पूर्ती करने के लिए घर- घर जाकर सर्वे कराया जा रहा है. ताकि लोगों को इस योजना का लाभ दिलाया जा सके. खास बात यह है कि वर्ष 2016-17 में उज्जवला योजना में 35 हजार कनेक्शन लोगों को देने का लक्ष्य दिया गया था. तब इस लक्ष्य को पूरा भी कर लिया गया था. लेकिन इस बार इस लक्ष्य को प्राप्त करना विभाग के लिए टेढ़ी खीर नज़र आ रहा है.

यह भी देखें

गैस लीक होने से लगी आग में जला घर का सारा सामान

अहमदाबाद की एक किराना दुकान में लगी आग, 4 मृत

 

Related News