बच्चा राय ने कहा: मैं हूं निर्दोष

पटना : बिहार बोर्ड के टाॅपर कांड के मुख्य आरोपी ने पूछताछ में कई महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं। इस दौरान इस मामले में जुड़े बच्चा राय से सवाल किए जा रहे हैं। बच्चा राय से पूछताछ के बाद एसआईटी ने बिहार बोर्ड के पूर्व प्रमुख लालकेश्वर प्रसाद के दो करीबियों को हिरासत में ले लिया। बच्चा राय से विद्यार्थियों, बिहार बोर्ड और लालकेश्वर से जुड़े 60 प्रश्नों पर पूछताछ की जा रही है।

एसआईटी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बच्चा राय, लालकेश्वर का करीबी था। उसने फर्जीवाड़े का ठीकरा लालकेश्वर प्रसाद के सिर फोड़ दिया। बच्चा को पुलिस ने न्यायालय में पेश करने की तैयारी की। बिहार में टाॅपर कांड का प्रमुख आरोपी बच्चा राय आत्मसमर्पण करने आया था।

इस मामले में पुलिस लगातार छापेमारी करने में लगी है। इस मामले में बच्चा राय ने अपना पक्ष रखते हुए खुद के बेगुनाह होने की बात ही कही और कहा कि उसका लारकेश्वर से कोई संबंध नहीं है।

Related News