मानसिक विछिप्त आया की हैवानियत पढ़ कर आप भी हैरान रह जाएंगे

मॉस्को: आपने लोगो कों हैवानियत की हद पार करते तो कई बार देखा होगा किन्तु जो घटना हम आपकों बताने जा रहे हैं यक़ीनन आपका दिल दहला देगी. यह घटना रूस की राजधानी मॉस्को की हैं यहाँ एक महिला नें एक बच्चे का सिर काट दिया तथा उसे लेकर खुद मेट्रो स्टेशन पहुँच गयी.

सूत्रों के अनुसार ये महिला बच्चे की आया थी. इसने पहले बच्चे का गला काटा तथा उसके बाद घर में आग लगा दी. और बच्चे के सिर को लेकर रोड में घूमने लगी और मेट्रो स्टेशन तक पहुच गयी. यहाँ पुलिस नें इस महिला को पकडनें की कोशिश की किन्तु पुलिस के भी होंश तब उड़ गये जब महिला नें कहा की उसके पास बम हैं जिससे वो खुद को उड़ा देगी.

काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आखिरकार महिला को गिरफ्तार कर लिया तथा उसकी तलाशी ली जिसमें उसके पास कोई बम नही मिला. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी हैं. पुलिस के अनुसार शायद महिला की मानसिक स्थिति ठीक नही हैं. अभी जाँच जारी हैं.

Related News