हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर हुए खुलासे

जमशेदपुर - राज्य सभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर बाबूलाल मरांडी के खुलासे के बाद झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने संवाददाता सम्मलेन आयोजित किया और भाजपा पर कई आरोप लगाए.

संवाददाता सम्मेलन में भाजपा सरकार और राज्य के एडीजी अनुराग गुप्ता पर प्रलोभन और भी दिखाकर राज्य सभा चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए झामुमो नेता विनोद पांडेय ने कहा कि चाल, चरित्र और चेहरे की बात करने वाली भाजपा ने अपनी जीत के लिए न सिर्फ सत्ता का दुरूपयोग किया , बल्कि कई लोगो को धमकाया भी हैं. यही नहीं राज्य के मुखिया पर भी विधायकों को प्रलोभन देने का भी आरोप लगाया.

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने बीती शाम राज्य भर में वर्तमान सरकार का पुतला फूंका और सीएम से इस्तीफे की मांग की, साथ ही एडीजी अनुराग गुप्ता को बर्खास्त करने की भी मांग की.

Related News