पंतजलि योगपीठ ने नेपाल भूकंप से अनाथ हुए 500 बच्चों को गोद लिया

नई दिल्ली : योग गुरु बाबा रामदेव की पंतजलि योगपीठ ने नेपाल में आये भीषण भूकंप से अनाथ हुए 500 बच्चों को गोद ले लिया है. बाबा रामदेव के प्रवक्ता तिजारावाला ने अपने एक बयान में बताया कि भूकंप के समय काठमांडू में मौजूद रहे योगगुरु अपने पूर्व निश्चित कार्यक्रम के मुताबिक सोमवार को दिल्ली लौट आए और वे वहां से हरिद्वार होते हुए अपने पहले से निर्धारित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

जबकि उनके करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण फिलहाल नेपाल में ही रहेंगे और वहां पतंजलि द्वारा गोद लिये बच्चों की व्यवस्था और अन्य राहत कार्यों की बागडोर संभालेंगे. गोद लिए गए अनाथ बच्चों को नेपाल में काठमांडू में पतंजलि योगपीठ के चिकित्सालय और योगपीठ के लिए बनाए गए नए परिसर में ही रखा जाएगा. इन सभी बच्चों को पांचवीं तक शिक्षा, भोजन, आवास और चिकित्सा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी पतंजलि ने ली है.

Related News