मैगी को टक्कर देने उतरा पतंजलि का नूडल्स

नई दिल्ली : जहाँ एक तरफ देश को यह खबर सुनने को मिली है कि मैगी अब सुरक्षित है और इसको देखते हुए ही इसे खाने वालों में ख़ुशी की एक लहर है. तो वहीँ अब यह खबर भी सामने आ रही है कि बाबा रामदेव के पतंजलि पीठ में तैयार आटा नूडल्स भी बाजार में आ रही है.

जी हाँ, हाल ही में यह बात सामने आ रही है कि राष्ट्रिय राजधानी में अपने आटा नूडल्स को बाबा रामदेव लांच करने जा रहे है जबकि साथ ही मामले पर गौर किये जाये तो मैगी पहले सही लांच की जा चुकी है और यह देश में अपना जलवा भी दिखा रही है.

गौरतलब है कि मैगी के बैन किये जाने के बाद ही बाबा रामदेव ने यह एलान किया था कि वे पतंजलि का आटा नूडल्स जल्दी ही बाजार में लेकर आएंगे. और इसके लांच के साथ ही हरिद्वार में इसकी बिक्री भी शुरू कर दी गई थी. इसके तहत पतंजलि ने अपने आटा नूडल्स की टैग लाइन "झटपट बनाओ, बेफिक्र खाओ" दी है. अब देखना यह होगा कि लोग अपनी मैगी को ज्यादा पसंद करते है या फिर बाबा का जादू यहाँ भी चल पाता है.

Related News