लालबत्ती ने पिटवाया आरटीआई कार्यकर्ता को

इंदौर : एक आरटीआई कार्यकर्ता को इसलिये पीट दिया गया क्योंकि उसने किसी संत महात्मा की लालबत्ती के बारे में पूछ लिया था। संत महाशय के अनुयायियों को कार्यकर्ता का सवाल नागवार गुजरा और इतना पीटा कि बस पूछो ही मत।

हालांकि बाद में कार्यकर्ता ने पुलिस की शरण तो ली, बावजूद इसके उसे पुलिस की तरफ से पूरी तरह न्याय नहीं मिल सका। बताया गया है कि आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष लोखंडे ने राधे-राधे बाबा के बारे में यह जानकारी ली थी कि क्या वे उन संत महात्माओं में शामिल है, जिन्हें प्रदेश सरकार ने राज्यमंत्री का दर्जा दिया है।

आरटीआई कार्यकर्ता का आरोप है कि उसने आरटीआई के जरिये जानकारी ली थी, लेकिन उसे राधे-राधे बाबा के अनुयायियों ने रोककर मारापीटा। सुभाष का यह भी आरोप है कि पुलिस ने मामला तो दर्ज किया लेकिन पुलिस ने राधे-राधे बाबा का नाम सीधे तौर पर नहीं लिखा है।

आरटीआई कार्यकर्ता चेतन पर जानलेवा हमला

 

Related News