अमरनाथ यात्रा: बारिश ने फिर रोका बाबा बर्फानी का रास्ता, 20000 लोग फंसे

अमरनाथ यात्रा पर एक बार फिर से संकट नजर आ रहा है. तेज बारिश के कारण  पारंपरिक बालटाल और पहलगाम यात्रा को बीच में ही रोक दिया, इस कारण करीब इन आसपास के सभी शिविरों में करीब 20000 से अधिक लोग फंसे हुए है. वहीं बताया जा रहा है कि ख़राब मौसम के कारण 4000 लोग बिना दर्शन किए ही लौट गए है. 
इससे पहले मिल रही जानकारी अनुसार 1287 भक्तों ने बाबा बर्फानी के दर्शन कर लिए है. वहीं पिछले दो दिनों में कुल 2294 भक्तों ने दर्शन कर लिए थे. वहीं शुक्रवार को फिर एक जत्था रवाना हुआ है. इस जत्थे में 2332 पुरुष 544 महिलाएं है, इस हिसाब से कुल मिलाकर 2876 भक्त हाल ही में रवाना जत्थे में शामिल है. 
वहीं इस यात्रा में कई ऐसे यात्री भी है जो गिरते तापमान को झेल नहीं पाए और आसपास बर्फ जमने से उन्हें सेहत संबंधी दिक्कतें होने लगी है. इस बारे में जानकारी श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सीईओ उमंग नरुला ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा सौंप दी है. हालाँकि अभी भी यहाँ पर भारी बारिश का अंदेशा बना हुआ है. बारिश के कारण सेना को भी बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

मंदसौर रेप केस: सुदर्शन गुप्ता ने जुड़वाएं बच्ची के माता पिता से हाथ

IND vs IRE : रैना-राहुल के तूफानी अर्द्धशतक, 200 की ओर बढ़ता भारत

RBI भर्ती 2018 : 166 पदों पर होनी है भर्तियां, ग्रेजुएट के लिए शानदार अवसर

Related News