अजलन शाह हॉकी टूर्नामेंट से बाहर भारत

नई दिल्ली: अजलन शाह हॉकी टूर्नामेंट से भारत बाहर हो गया. भारत अपने आखिरी राउंड में मलेशिया से 1-0 से हार गया है. भारत के पास फाइनल में पहुंचने का यह अच्छा मौका मिला था, उसे मलेशिया खिलाफ 2 गोल या 3 या उससे भी अधिक गोलों का अंतर करने की ज़रूरत थी. फिलहल आज भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ कांस्य पदक के लिए भिड़ेगा.

पहली बार मेजबान मलेशिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. भारत को पहले हाफ में तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन उसमे भारत के तीनों गोल बेकार गए. 50वें मिनट में मलेशिया को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसका फ़ायदा उठाते शाहरिल साबाह ने 1-0 से बढ़त हासिल कर अपनी टीम को जीता दिया.

बता दे आपको इससे पहले भारत तीसरे राउंड के अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से 3-1 से हार गई है. वही इससे पहले भारत ने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3-0 के स्कोर से हराया था.

आज आमने - सामने होगी सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजायंट

हमसे गलती कहा हुई : विराट कोहली

टीम की नई जर्सी के विरोध में आया आरएसएस

 

Related News