रेशम के पन्नो पर सोने-चांदी की स्याही से पहली बार लिखी गई कुरान

कोई भी किताब हो वो कागज के पन्नो पर ही लिखी जाती है। लेकिन आज हम जिस किताब की बात कर रहें है वो है कुरान। दरअसल में यह किताब सिल्क के रेशमी पन्नों पर सोने-चांदी की स्याही से लिखी गई है जो बेहद ही सुन्दर है। इस किताब को एक महिला ने लिखा है जिसने एक नया ही इतिहास बनाया है। आपको बता दें इस महिला की उम्र 33 साल है और इन्होंने 50 मीटर के कपड़े पर पूरी कुरान लिख दी है।

यह कुरान रेशम के पन्नो पर 1500 मिलीलीटर सोने तथा चांदी की स्याही से लिखी गई है। यह देखने में बेहद ही खूबसूरत नजटर आ रहीं है। महिला से बात एक दौरान यह पता चला है की यह किताब को लिखने में उसे करीब 3 साल का वक्त लगा है। आपको बता दें की जब यह कुरान लिख ली गई तो इसे 11.4 & 13 के पन्नों में बदल दिया गया और अब यह एक किताब के रूप में है। जैसा की आप इन तस्वीरों में देख रहें है। यह कुल मिलाकर 164 पन्ने है।

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए क्लिक करें 

Video : न्यूयॉर्क में है कुछ खास बच्चों के लिए डांस क्लास

2रु महंगा हुआ Amul दूध

(VIDEO) बिजली का 30 हज़ार वोल्टका झटका खाकर भी बच गया यह इंसान

Related News