आजम ने विधायकों को थमाई झाडू

उत्तरप्रदेश / लखनऊ : प्रदेश विधानसभा का सत्र समाप्त होने पर संसदीय कार्यमंत्री मोहम्मद आजम खान ने एक नई पहल की है। जिसके तहत उन्होंने प्रदेश के करीब 403 विधायकों को एक लेदर फोल्डर, पेन और झाडू भेंट की है। इस दौरान उन्होंने विधायकों को चिट्ठी भी लिखी जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए स्वच्छता अभियान पर फिकरा कस दिया।
दरअसल विधानसभा का सत्र समाप्त होने के बाद संसदीय कार्यमंत्री आजम खान ने विधायकों को पेन भेंट करते हुए कहा कि कलम की ताकत बहुत होती है और यह विकास के लिए बेहद जरूरी होती है वहीं दूसरी ओर उन्होंने विधायकों को झाडू भेंट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान पर तंज कस दिया। 
हालांकि भारतीय जनता पार्टी के अध्यख लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मंत्री आजम की इस भेंट को वापस लौटा दिया। जिस पर आजम खान ने कहा कि उपहार वापस करना तहज़ीब के विरूद्ध है। दूसरी ओर श्री वाजपेयी ने कहा कि भेंट देने का कोई उचित अवसर होता है। मगर ऐसा तो कुछ है ही नहीं।  

Related News