आजम खान और राज्यपाल के बीच छिड़ी जुबानी जंग

लखनऊ: उतर प्रदेश सरकार में नगर विकास मंत्री आजम खान और राज्यपाल राम नाईक के बीच कोल्ड वॉर छिड़ गया है। आजम ने नाईक को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करने का कोई हक नहीं है। इस दौरान आजम ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी अपनी खुन्नस निकाली।

आजम ने कहा कि मोदी को खुद की मां का पता नहीं है और वो पाकिस्तान जाकर नवाज शरीफ की मां से मिलते है। कन्नौज में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आजम ने कहा कि मुझे बर्खास्त कर देना कोई हल नही है। देश को नेताजी की दरकार है, यदि ये सरकार चली जाती है, तो पत्थरों की सरकार आएगी।

पत्थरों की सरकार से उनका तात्पर्य मायावती से था। बता दें कि आजम ने यूपी विधान सभा में राज्यपाल द्वारा मेयर के बिल को रोकने पर तीखा प्रहार किया था। इसके बाद नाईक ने उनके बयानों की सीडी मंगाई थी।

सीडी को सुनने के बाद नाईक ने आजम को संसदीय कार्यमंत्री पद के लिए अयोग्य बताया। राज्यपाल के अनुसार, आजम ने 60 में से 20 ऐसी बातें कही, जो अशोभनीय व असंवैधानिक थी।

Related News